watermark logo

6 Bekeken· 12/08/23· Muziek

#devisong Ma hi mandir ma hu puja / techwithsonu रुला देगा ये गाना / दर्द भरी माँ और बेटे की कहानी


Abhishek Kumar
10 abonnees

रमता जोगी बहता पानी
माजी केह कहानी
माँ का नाम सदा रहता हैं
बाकी सब कुछ पानी

माँ ही मंदिर माँ ही पूजा
माँ ही मंदिर माँ ही पूजा
माँ से बढ़ के कोई न दुजः
माँ ही मंदिर माँ ही पूजा
माँ ही मंदिर

माँ के पुण्य से जगत बना हैं
िश्वात को तो माने जाना हैं
माँ ममता का एक कलश हैं
जीवन ज्योत है अमृत रस हैं
क्या अम्बार और क्या ये धरती
माकी तुलना हो नहीं सकती
युग आते है युग जाते हैं
माँ की गाथा दोहराते हैं
माँ की गाथा दोहराते हैं
बड़े बड़े ग्यानी कहते है
माँ का रुतबा सबसे ऊँचा
माँ ही मंदिर माँ ही पूजा
माँ से बढ़ के कोई न दुजः
माँ ही मंदिर

मिटटी हो गयी माँ की काय
भटक रहा हैं फिर भी साया
कड़ी धुप में सोच रही हैं
लाल पे अपने कर दूं छाया
शूल बनी हैं माँ की विवशता
व्याकुल हैं सुजे न रास्ता
शूल बनी हैं माँ की विवशता
व्याकुल हैं सुजे न रास्ता
व्याकुल हैं सुजे न रास्ता
सरल बहुत है ंकेहना सुन्ना
कठिन बड़ा हैं माँ बनना
माहि मंदिर माँ ही पूजा
माँ से बढ़ के कोई न दुजः
माँ ही मंदिर

जनम जनम की माँ दुखियारी
करके हर कोशिश यह हारी
महिमा भरी उलझ गयी हैं
बच्चे का सुख ढूंढ रही हैं
भूख से मुन्ना तड़प रहा हैं
मनन का धीरज टूट गया हैं
आँचल में हैं दूध की नदिया
और आँखों में नीर भरा हैं
और आँखों में नीर भरा हैं
सब को सहारा देने वाली
कौन बने अब तेरा सहारा
कौन बने अब तेरा सहारा
कौन बने अब तेरा सहारा..

Laat meer zien

Volgende


0 Comments